महाराष्ट्र में बाढ़ का प्रकोप जारी है. रत्नागिरी जिले के जगबुड़ी नदी में बाढ़ में 5 गाय फंस गईं. बताया जा रहा है कि, नदी में जानवरों के पास मगरमच्छ भी आ गया था. हालांकि, एनडीआरएफ की टीम ने मेहनत के बाद उन्हें सैलाब के बीच से सुरक्षित बचा लिया. नादेड़ में आप्पाराव पेठ इलाके में बाढ़ की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई. 6 दिन की बारिश से नांदेड़ में जिंदगी अस्त व्यस्त दिखाई दे रही है. लगातार बारिश के बाद किनवट हाईवे पर भारी भरकम ट्रक सैलाब में फंस गया, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला जा सका. यहां खेतों में बारिश का पानी भरने से हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The disaster by flood continues in Maharashtra. Five cows got trapped in the flood in Ratnagiri district. Life in Nanded disrupted due to 6 days of rain. After incessant rain, a heavy truck got stuck in the flood on Kinwat Highway. Watch news superfast.