पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर के बाहर हजारों की संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक लाहौर के जमान पार्क इलाके में इमरान का घर है और वहां भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की खबर मिलते ही पीटीआई समर्थक मौके पर पहुंच गए. सुबह से इमरान के समर्थक उनके घर के आसपास जमे हुए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Thousands of supporters have gathered outside the house of former Pakistan PM Imran Khan. According to the information, a large number of policemen were deployed in front of Khan's house. Imran's supporters gathered around his hearing this news. Watch news superfast.