पेट्रोल-डीजल आज से 2-2 रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने दरों में कमी का ऐलान किया. चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल अब 94 रुपये 72 पैसे हो गया है. वहीं, मुंबई में 104 रुपये 21 पैसे, कोलकाता में 103 रुपये 94 पैसे और चेन्नई में 100 रुपये 75 पैसे/लीटर मिल रहा है. देखें सुपरफास्ट खबरें.