आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में छोटी दिवाली मनाएंगे जिसकी जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर माता सरयू का पूजन अर्चन भी करेंगे. सरयू पूजन के लिए भी विशेष तैयारियां की गई हैं. 8 बेदी से वैदिक ब्राह्मण प्रधानमंत्री को सरयू का पूजन कर आएंगे. शाम 6:25 पर प्रधानमंत्री सरयू की आरती उतारेंगे. इस मौके पर अयोध्या में करीब 15 लाख दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Today, PM Modi will celebrate Chhoti Diwali in Ayodhya. Special preparations have also been made for PM Modi's Saryu Poojan. On this occasion a world record will be made by lighting about 15 lakh diyas in Ayodhya. Watch news superfast.