UP Vidhan Sabha Chunav: यूपी में विधानसभा चुनाव आगे बढ़ने के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. यूपी के हरदोई की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार इन आतंकवादियों को पाताल से भी खोजकर सजा देगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं हैरान हूं कि ये आतंकी धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते थे. देखिए खबरें सुपरपास्ट का ये एपिसोड.
The third phase of voting has been concluded in Uttar Pradesh on Sunday and now all the political parties will be campaigning for the fourth phase of elections. PM Modi on Sunday held a rally in Hardoi and attacked Samajwadi Party. PM said that I wonder why the cycle is used in the terrorist blasts? Watch this episode of Khabaren Superfast.