प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इंडोनेशिया के बाली जाएंगे. पीएम मोदी खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन से जुड़े तीन महत्वपूर्ण सत्र में हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख भी शामिल होंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और उसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली में करीब 45 घंटे तक रुकेंगे. जहां वे 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी लगभग 10 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.
PM Narendra Modi will leave for Indonesia today to participate in the G-20 summit. In this international summit, PM will meet world leaders. In the summit, heads of states of other countries including China and America will also participate in this summit. Watch this episode of Khabrein Superfast.