आज पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन है, जिसे देश के अलग अलग हिस्सों में अपने अंदाज पर मनाया जा रहा है. जिसके लिए बीजेपी ने मेगा तैयारी की है. आज से 'सेवा और समर्पण' अभियान शुरू हो रहा है. ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान में बीजेपी के कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर सम्पर्क और संवाद करेंगे. 20 सितम्बर तक हेल्थ चेकअप के लिए कैम्प आयोजित की जाएंगे. चिकित्सा प्रकोष्ठ को इसके आयोजन की ज़िम्मेदारी दी गई है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं. इसके अलावा बड़े स्तर पर वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. देखें खबरें सुपरफास्ट.