पुणे के स्वर्गेट रेप केस में मुख्य आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे शिरूर तहसील में एक गन्ने के खेत से पकड़ा गया, जहां वह तीन दिनों से छिपा हुआ था। पुलिस ने ड्रोन और स्निफर डॉग्स का इस्तेमाल करके उसे ढूंढ निकाला। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटनाक्रम से पहले पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन अब आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को राहत मिली है।