रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 27वां दिन है. मारियूपोल में सरेंडर से इनकार के बाद यूक्रेन पर रूस के हमले और तेज हो गये हैं. धमाकों के बीच तमाम शहरों में आग और धुएं के गुबार नज़र आ रहे हैं. सैटेलाइट के जरिये तबाही की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. खारकीव में रूस की तरफ से लगातार बमबारी की जा रही है. हमले का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. सुपर मार्केट में सामान खरीदने के लिये लोग लाइन में लगे थे तभी एक बम ने सब कुछ तबाह कर दिया. राजधानी कीव पर कब्जे के लिये लागातार रूस की सेना आगे बढ़ रही है. बाहरी इलाकों के बाद अब रिहायशी इलाके में रूस ने हमले तेज कर दिये हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.