रूस-यूक्रेन की जंग का आज तीसवां दिन है. कई शहरों पर बमबारी जारी है. ताजा शिकार यूक्रेन का इज़ियम शहर हुआ है. इस शहर पर रूस ने भारी बमबारी की. पहली बार इस शहर पर इस लेवल का हमला किया गया. हमले में , कई इमारतें तबाह हो गईं, कई इमारतों से धुआं उठता देखा गया. यूक्रेन में सबसे ज्यादा खराब हालात मारियूपोल शहर की है. इस पर रूस ने शिकंजा कस लिया है, यहां खाने तक का भारी संकट है, लोग भूखे मर रहे हैं. खाने के लिए लंबी कतारें लगी हैं. शहर में रूसी सेना का कब्जा है, दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ही लोगों को खाना दे रही है. इस शहर से पलायन भी मुश्किल हो गया है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.