रूस यूक्रेन जंग के 64 दिन बीत चुके हैं और पुतिन की फौज ने एक बार फिर से शक्ति दिखाने का ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सबसे बड़े शहरों में से एक खारकीव पर रूसी फौज ने मिसाइलों से हमला बोल दिया है. अटैक में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. मॉस्को के मुताबिक इस ऑपरेशन को खास मिशन की कैटेगरी में रखा गया है. खारकीव पर रूस लगातार हमले कर रहा है. शहर बिल्कुल तबाह हो चुका है और रूस के हमलों ने खारकीव पर कब्जे को मजबूत कर दिया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
One person was killed when a reported Russian missile hit a central district in Ukraine’s northeastern Kharkiv region on Thursday. Watch video to know more.