प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब समाजवादी पार्टी के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं रहेगा. 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ जाना उनकी बड़ी गलती थी. शिवपाल यादव ने कहा कि वो चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से अगला लोकसभा चुनाव लड़ें, वो उनके साथ रहेंगे. अगर मुलायम सिंह चुनाव नहीं लड़ते तो उनकी पार्टी तय करेगी कि उस सीट से किसे उतारना है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Pragatisheel Samajwadi Party President Shivpal Singh Yadav broke all ties with Samajwadi Party. He said that contesting elections with the SP in 2022 was a big mistake. He also said that he wants Mulayam Singh to contest the next Lok Sabha elections from Mainpuri, and he will be with him. Watch news superfast.