घाटी में आतंक के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन से बौखलाए आतंकियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है. बडगाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या कर दी गई. वारदात को लश्कर के तीन आतंकियो ने घर में घुसकर अंजाम दिया. हमले में अमरीन का दस साल का भतीजा भी घायल हुआ है. यासीन मलिक की सजा के विरोध में कश्मीर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वहीं इंटरनेट सेवा को भी रोका गया. इस बीच दिल्ली में यासीन मलिक की सजा पर कई संगठनों ने खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी. यासीन मलिक की सजा पर पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान ने सजा का विरोध किया है. पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शहबाज ने इसे नाइंसाफी बताया, वहीं इमरान खान ने भी सजा का विरोध किया. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The terrorists have carried out another targeted killing. TV actress Amrin Bhatt was murdered in Budgam. There have been some protests in Kashmir against Yasin Malik's life sentence. Meanwhile, many organizations celebrated and distributed sweets on the punishment of Yasin Malik. Watch news superfast.