कश्मीर के अवंतिपोरा से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ कामयाबी मिली है. वहां जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकी के बारे में जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया. कश्मीर पुलिस के मुताबिक अब तक उसकी बॉडी नहीं मिली है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
One terrorist killed in an encounter in Kashmir's Awantipora. The corpse of the terrorist is yet to be recovered. Watch this episode of Khabrein Superfast.