Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. पुलवामा सुरक्षा बलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया. पुलवामा के द्राबगाम में मुठभेड़ देर शाम शुरु हुई. पुलिस के मुताबिक मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं. जुनैद नाम का आतंकी पुलिसकर्मी के कत्ल में शामिल था. दो आतंकी कुछ दिन पहले ही लश्कर में शामिल हुए थे. इससे पहले कुलगाम के कांदीपोरा में भी एक आतंकी मारा गया था. मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुडा था जो कई आतंकी हमलों में शामिल था. देखें खबरे सुपरफास्ट.
The three terrorists killed in the encounter in Jammu and Kashmir's Pulwama have been identified as Junaid Sheergojri, Fazil Nazir Bhat and Irfan Ah Malik. Watch this video to know more.