यूपी में पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ. शामली जिले की कैराना सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ. जहां 75 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में 65, मथुरा में 63 और मेरठ में करीब 60 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. गाजियाबाद में 54 और नोएडा में सिर्फ 48 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम वोटिंग साहिबाबाद में हुई. यहां 38% मतदान हुआ. पहले चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई.
In the first phase of polling in the UP election, voter turnout of 60.17 per cent was registered. This is three per cent lower than what was recorded for the same 58 seats in the 2017 Assembly election.