कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है और राजस्थान में धारा 144 लागु की गयी है. राजधानी दिल्ली में भी हालात प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं, यहां पिछले 24 घंटों में 118 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है. कोरोना के चलते हरियाणा में सभी स्कूल 30 नवंबर तक फिर से बंद कर दिए गए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
In the wake of increasing Corona cases, a night curfew has been imposed in Madhya Pradesh and Section 144 has been imposed in Rajasthan. Even in the capital Delhi, the situation is getting worse every day, here 118 people have died of corona in the last 24 hours. Due to Corona, all schools in Haryana have been closed again till 30 November. Watch news superfast.