गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते वाराणसी में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है और इसका पानी तेजी से बढ़ रहा है. वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के किनारे बसे हजारों घरों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश में लगा है. संगम नगरी प्रयागराज में भी बाढ़ की मुसीबत बढ़ती जा रही है. प्रयागराज के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. हालात इतने खराब हैं कि कहीं आने-जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि अगर जलस्तर इसी रफ्तार से बढ़ता है तो कई और इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. प्रशासन की ओर से राहत शिविर बनाए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Incessant rain over the last few days in Uttar Pradesh has increased the water levels in Ganga. The water level has crossed the danger mark in Varanasi. The flood situation has forced people to shift to safer places as the water has flooded several localities. Watch the video for more information.