कलकत्ता हाईकोर्ट के दखल के बाद बंगाल CID ने संदेशखाली के गिरफ्तार मास्टरमाइंड शाहजहां शेख को CBI को सौंप दिया. हिरासत मिलते ही सीबीआई ने पहले शेख का मेडिकल चेकअप कराया और फिर उसे अपने दफ्तर लेकर चली गई. अब जांच एजेंसी सवालों का सिलसिला शुरू करेगी. कोलकाता में सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. देखें सुपरफास्ट खबरें.