कोरोना के खिलाफ लड़ाई नए मुकाम पर पहुंच गई है. अब देश के तीन राज्यों में कोरोना की सरहद को सीमित करने और फिर उसके खात्मे के लिए लॉकडाउन रूपी हथियार के साथ-साथ सीलबंदी भी शुरू हो गई है. यूपी, एमपी और दिल्ली में उन प्रभावित इलाकों को सील कर दिया गया है जो कोरोना के हॉटस्पॉट बन चुके थे. दिल्ली में 20 वैसे इलाकों की सीलबंदी की गई है जहां से लोगों के आने जाने पर पूरी तरह पाबंदी है. दिल्ली में कोरोना के 20 'हॉटस्पॉट' को सील कर दिया गया है. दिल्ली में कोरोना ने तेजी से पांव पसारा है. कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 660 के पार जा चुका है. इसमें से 426 कोरोना पीड़ित तो मरकज से जुड़े हैं. वही दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट में 2 नर्सें भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. केजरीवाल सरकार ने अब सभी के लिए मास्क जरूरी कर दिया है. यानि किसी सार्वजनिक जगह, दफ्तर या फिर गाड़ी से आते-जाते वक्त मास्क लगाना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.