उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली हिंसा में अब शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 41 तक जा पहुंचीं है. गुरुवार को मौजपुर इलाके में सुरक्षाबलों ने मार्च किया था जबकि सीलमपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में एहतियातन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी. इस बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. वहीं, पार्षद ताहिर हुसैन के घर शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम जांच के लिए पहुंची. सुरक्षा के लिहाज से बिल्डिंग के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को बिल्डिंग के पास जाने की अनुमति नहीं है. एहतियातन पुलिस ने यह कदम उठाया है, जिससे हिंसा में ताहिर हुसैन की भूमिका को जांचने में पुलिस को दिक्कत का सामना न करना पड़े.