नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने संसद के घेराव के लिए मार्च निकाला है. भारी संख्या में जामिया के छात्र मंडी हाउस पर जमा हैं. छात्रों के साथ बड़ी संख्या में बिहार और यूपी से आए प्रदर्शनकारी हैं. इनमें शहीदों के परिवार भी शामिल है. जामिया से भी बड़ी संख्या में प्रदर्शकारी संसद तक मार्च कर रहे हैं. वहीं सुप्रीम कोर्ट के सवालों के बाद भी शाहीन बाग में अभी प्रदर्शन जारी है. देखिए क्रांतिकारी में पूरी रिपोर्ट.