कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जर्मनी के हैम्बर्ग में दिए गए भाषण में बेरोजगारी को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोल दिया है. राहुल ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि विकास की प्रक्रिया से आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को बाहर रखा जा रहा है और इसके खतरनाक परिणाम होंगे.