उन्नाव गैंगरेप मामले में यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर का बचाव किया. यूपी सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि विधायक के पास गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. यूपी के महाधिवक्ता ने कहा कि अब तक की सारी कार्रवाई कानून के मुताबिक की गई. कोर्ट ने सरकार के जवाब पर नाराजगी जताई. इससे पहले कोर्ट ने योगी सरकार पर सख्ती दिखाते हुए पूछा था कि आरोपी विधायक को गिरफ्तार करेंगे या नहीं.