जिस दरिंदगी पर हजारों की भीड़ सड़क पर उतर आई उस पर भी इंदौर के विधायक सुदर्शन गुप्ता सियासत करने से बाज नहीं आए. विधायक सुदर्शन गुप्ता बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता के साथ पीड़िता के परिवार से मिलने गए और वहां वो किया जिससे तारीफ बटोरने की उनकी भूख सामने आ गई. साफ दिखा कि विधायक को पीड़िता की परवाह नहीं बल्कि सियासी श्रेय लेने की चिंता ज्यादा थी. हालांकि जब बात बढ़ी तो विधायक ने माफी मांग ली.