दिल्ली के 5 स्टार होटल के पिस्तौल कांड में आज कोर्ट ने आरोपी को जेल का रास्ता दिखा दिया. आशीष पांडे ने कल सरेंडर किया था और पूछताछ के बाद आज उसे पेश किया गया - कोर्ट ने बेल याचिका खारिज करते हुए उसे सोमवार तक के लिए सरकारी मेहमान बना दिया. हालांकि पुलिस ने दलील रखी कि कई और तरह से जांच बाकी है और उन लड़कियों के बारे में मालूम करना है जो पार्टी में मौजूद थीं- साथ ही आशीष पांडे के अगर कोई और हथियार हैं तो उनकी भी जांच करनी है - जबकि आशीष के वकीलों का कहना था कि पिस्तौल से लेकर कार तक बरामद हो चुकी है और पुलिस के पास जांच करने को कुछ नही है.
Delhi court rejected the bail plea of Ashish Pandey, an ex-MP son who brandished a firearm at hotel.