लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में कुछ एक सीटों को छोड़ कर बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कैरान में हुए लोकसभा उपचुनाव में आरएलडी की तबस्सुम हसन की जीत पक्की है. करीब 40 हजार वोट से पिछड़ने के बाद बीजेपी की मृगांका सिंह ने हार कबूल कर ली. हालांकि पालघर में बीजेपी को शिवसेना पर जीत मिली. जहां उसने 29 हजार वोट से बीजेपी को हराया. लेकिन गोंदिया-भंडारा में एनसीपी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. नागालैंड में एनडीपीपी जीत की तरफ बढ़ रही है. विधानसभा के उपचुनावों की बात करें तो उत्तराखंड की थराली सीट को छोड़ दें तो बीजेपी को कहीं जीत नहीं मिली है. तमाम सीटों पर कांग्रेस या फिर उसके सहयोगियों की जीत हुई है.