दुनिया के खतरनाक कोरोना वायरस का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से शुरु हो गया है. दिल्ली में कोरोना के मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के नतीजे साकारात्मक आए तो केजरीवाल सरकार ने राहत की सांस ली. पहले स्टेज में ये थेरेपी कारगार साबित हुआ है लिहाजा सीएम केजरीवाल ने इसे उम्मीद की किरण करार दिया. हालांकि केजरीवाल ने ये भी साफ कर दिया कि लोग ये ना समझे कि कोरोना का इलाज मिल गया है लेकिन दिल्ली में जब कुछ मरीजों पर इसका ट्रायल किया गया तो नतीजें चौंकाने वाले आए. लोक नायक जय प्रकाश नारायण हॉस्पिटल के 4 मरीजों पर प्लाज्मा का ट्रायल करके देखा गया. जिसमें काफी सुधार आया. 2 मरीज जो आईसीयू में भर्ती थे. जिनकी हालत गंभीर थी, उनका प्लाज्मा थेरेपी के जरिए इलाज करने पर सेहत में सुधार आया है. क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी में देखिए आज दिन भर की कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.