मुंबई के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. न बारिश थम रही है और न पानी निकल रहा है. बस इतना हुआ है कि लोगों ने इस आफत के साथ तालमेल बैठा लिया है. लेकिन जो स्थिति है उसमें अब महामारी का खतरा पैदा हो गया है. नालासोपारा में तीन दिन से बिजली नहीं है. मुंबई के कई इलाकों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.