भारत को चीन ने अबतक की सबसे सख्त धमकी दी है. चीन के अख्बार ग्लोबल टाइम्स ने कहा की यह भारत को अंतिम चेतावनी है. अगर भारतीय सेना डोकलाम से पीछे नहीं हटी तो युद्ध होकर रहेगा. ग्लोबल टाइम्स के संपादक ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 'पीएम मोदी को सुरक्षा एजेंसियां अंधेरे में रख रही हैं'. 'जो नादानी नेहरू ने 1962 में की थी वही भारत आज कर रहा है.' सुरक्षा एजेंसियां मोदी को सच नहीं बता रहीं है. नई दिल्ली अपने सबसे बुरे दौर की तैयारी कर रही है.