जम्मू कश्मीर में शहादत पर सियासी भूचाल आ चला है. कांग्रेस ने मौन तोड़कर आरोपों का स्विच ऑन कर दिया है. कांग्रेस ने पांच सवाल सरकार पर दागे हैं. कांग्रेस ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी अपना राजधर्म भूल रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए सत्ता की लालसा शहादत से बहुत बड़ी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी-शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये जोड़ी आतंकवाद पर राजनीति करने में माहिर है. सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस 14 फरवरी (पुलवामा आतंकी हमला) से शहीदों के सम्मान में मौन है, लेकिन मोदी-शाह उसपर भी राजनीति कर रहे हैं.
The Congress has broken the silence over Pulwama attack. Congress has asked five questions from the government. While attacking Prime Minister Narendra Modi, the Congress said that Modi is forgetting his responsibility.Congress alleged that the lust for power for Prime Minister Modi is much bigger than martyrdom.Congress spokesman Randeep Surjewala said that Congress is silent on the honor of martyrs from February 14 (Pulwama terror attack), but Modi-Shah is also doing politics on it.