पीएम मोदी ने आज वाराणसी को 2400 करोड़ का तोहफा दिया. थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया. ‘जल मार्ग विकास परियोजना’ के तहत बने इस टर्मिनल को हल्दिया-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर विकसित किया जा रहा है. इस टर्मिनल के जरिये 1500 से 2000 टन के बड़े जहाजों की भी आवाजाही मुमकिन हो सकेगी. प्रधानमंत्री ने बाबतपुर-वाराणसी हवाई अड्डा मार्ग और वाराणसी रिंग रोड का लोकार्पण भी किया ..। प्रधानमंत्री थोड़ी देर बाद वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi on Monday, inaugurated the Varanasi-Haldia multi-model terminal on river Ganga. The inland waterways terminal is part of Jal Marg Vikas Project which aims to develop the stretch of the river between Varanasi and Haldia for navigation of large vessels weighing up to 1,500 to 2,000 tonnes. PM Modi also dedicated Babatpur airport highway and ring road to people for Varanasi.