सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर ऐतिहासिक सुनवाई का दिन है. थोड़ी ही देर बाद देश की सबसे बड़ी अदालत इस बात को तय करने वाली है मंदिर पर मध्यस्थों के नाम. आज सुबह कोर्ट ने पक्षकारों से मध्यस्थ करने वालों के नाम मांगे हैं. अहम बात ये भी है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये माना है कि ये सिर्फ जमीन विवाद नहीं है. बल्कि ये लोगों के भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है. सुप्रीम कोर्ट चाहता है कि बातचीत के रास्ते ही अयोध्या विवाद का हल निकले. लेकिन क्या ऐसा संभव हो पाएगा.
The hearing on Ram Janambhoomi Babri Masjid land dispute case scheduled in the Supreme Court on Wednesday. The apex court will decide whether the land dispute in Ayodhya can be settled through mediation. Earlier, the court admitted that this case is related to the feeling of the people and is not an ordinary case. Like others, the apex court also wants the case to be solved by dialogue. Is this really possible. Find out what our panelists have to say on this.