महात्मा गांधी की हत्या के मामले में आरएसएस पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी पर अब मुकदमा चलेगा. भिवंडी की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. आरएसएस की तरफ से दायर किए गए इस मामले में राहुल गांधी ने अपनी बात से पीछे हटने से इनकार कर दिया था. इसके पहले राहुल जब पेशी के लिए भिवंडी पहुंचे तो उनके स्वागत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पलकें बिछा दीं.