2019 में मोदी के रथ को कैसे रोका जाए, इसकी रणनीति तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी आज दिल्ली में हैं. उन्होंने दोपहर में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ मुलाकात की. साथ ही कई अन्य पार्टियों के अहम नेताओं से भी बातचीत की. इनमें केंद्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिव सेना के सांसद संजय राउत भी शामिल हैं. संजय राउत के साथ मुलाकात में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी भी मौजूद थे. ममता टीआरएस तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी टीआरएस सांसद कलवाकुन्तल कविता से भी मिलीं. वाईएस चौधरी की अगुवाई में टीडीपी का शिष्टमंडल भी ममता से मिला। डीएमके सांसद कणिमोई ने भी उनसे आकर मुलाकात की.