आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने ऑफिस ऑफ प्रोफिट मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अमान्य घोषित करने की सिफारिश कर दी है. आयोग ने अपनी चिट्ठी राष्ट्रपति को भेज दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस पर आखिरी फैसला लेंगे. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी 67 सीटों पर बंपर जीत मिली थी. 20 विधायकों की सदस्यता खत्म होने के बाद भी केजरीवाल सरकार की सेहत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. शुक्रवार को टॉप मीटिंग के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजने का फैसला किया. मामले की जांच राष्ट्रपति के निर्देश पर ही हो रही थी. हालांकि आप इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दे सकती है.