आर्मी चीफ जनरल बिपन रावत के बयान पर अब सियासी घमासान छिड़ा है. उन्होंने असम की सियासी पार्टी AIUDF को लेकर जो आरोप लगाए हैं, उस बयान पर कई सियासी दलों ने उन पर निशाना साधा है. आर्मी चीफ ने कहा है कि असम में तेजी से तरक्की कर रही AIUDF को घुसपैठियों की ताकत मिल रही है.