दिल्ली में जिंदा बच्चे को मरा बताने वाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस सरकार ने रद्द कर दिया है. दिल्ली के शालीमार बाग में बने मैक्स अस्पताल ने 2 जुड़वां बच्चों के शव एक पॉलीथिन में पैक करके परिजनों को सौंप दिए थे. जबकि उनमें से एक बच्चे की सांसें चल रही थीं. इस मामले में दिल्ली सरकार ने जांच कमेटी बिठाई थी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद आज दिल्ली सरकार ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया.