भारत में पटाखे इतने महत्त्वपूर्ण कभी नहीं रहे. ना ही इन्हें फोड़ने के बारे में कभी सोचना पड़ा. लेकिन दिल्ली में पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी ने सरकार के सामने अजीब हालात पैदा कर दिए हैं. दरअसल बहुत सोच समझकर इस पर्यावरण की हिफाजत के लिए लगाई गई इस पाबंदी को हिंदू बनाम मुसलमान के विमर्श में बदलने की कोशिश हो रही है. इस कोशिश ने बीजेपी को अंदर ही अंदर बांट दिया है. रही सही कसर तथागत राय ने पूरी कर दी.