चारा घोटाले से जुड़े तीसरे केस में बुधवार को लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसएस प्रसाद ने चाईबासा ट्रेजरी से अवैध तरीके से निकाले गए 33 करोड़ रुपए मामले में ये सजा सुनाई है. इससे पहले लालू यादव को देवघर ट्रेजरी और चाईबासा ट्रेजरी के एक और केस में सजा हो चुकी है. कोर्ट इस मालमे में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को भी दोषी माना है.