क्रांतिकारी में आज हम बात करेंगे गुजरात में मचे घमासान की. जहां आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही पूरी ताकत झोंक रखी हैं. पीएम मोदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आज गुजरात चुनाव के आखिरी दिन मोदी ने प्रचार का अलग ही रंग दिखाया. प्रधानमंत्री ने सी प्लेन के जरिए चुनाव प्रचार की शुरूआत की. हिंदुस्तान में सी प्लेन से सफर करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री बने. साबरमती रीवर फ्रंट से पीएम ने सी प्लेन के जरिए उड़ान भरी. जहां से वो धरोई डैम पहुंचे....और रोड शो किया....जिसके बाद वापसी में एक बार फिर पीएम ने सी प्लेन का इस्तेमाल किया....और वापस साबरमती रीवर फ्रंट पहुंचे...सी प्लेन के जरिए बीजेपी ने गुजरात में प्रचार को विकास से जोड़ने की कोशिश की ...जिसे लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है.