चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को आज इलाज के लिए एम्स में दाखिल कराया गया है. रांची के रिम्स ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जाने की सलाह दी थी. ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने आजतक से विशेष बातचीत में केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में कोई भी गठबंधन कांग्रेस के बिना नहीं बन सकता.