1993 में मुंबई धमाकों के मामले में आज अबू सलेम की सजा का इंतजार खत्म हो गया. मुंबई की टाडा कोर्ट ने उसे उम्र कैद और दो लाख जुर्माने की सजा सुनाई है. अबु सलेम के साथ ही कोर्ट ने ताहिर मर्चेंट और फिरोज खान को फांसी की सजा दी है. इसके अलावा करीमुल्ला शेख को उम्र कैद और रियाज सिद्दीकी को दस साल की सजा सुनाई है. 1993 के मुंबई सीरियल धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी.