सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से नहीं कराई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि जज लोया की मौत प्राकृतिक थी. इसके साथ ही कोर्ट ने इस संबंध में दायर की गईं सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया. तीन जजों की बेंच ने ये भी कहा कि यह न्यायपालिका को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है.