सवेरे से पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि जयपुर के नाहरगढ़ किले से लटकती हुई लाश किसकी है. आज सवेरे सैर पर निकले लोगों ने किले के परकोटे से लटकती हुई एक नौजवान की लाश देखी थी. इस लाश के आसपास पत्थरों पर पद्मावती का जिक्र है और उनपर कई भड़काऊ बातें लिखी हुई हैं. इस मौत को राजपूत संगठन जहां फिल्म के विरोध के तौर पर देख रहे हैं, वहीं पुलिस को शक है कि ये खुदकुशी नहीं क़त्ल है.