श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप हमले में कोई 32 घंटे के ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सोमवार तड़के आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन संतरियों की फायरिंग ने इसे नाकाम कर दिया. इसके बाद आतंकी कैंप के पास एक बिल्डिंग में छिप गए थे.