उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार ने विकास का उजाला फैला दिया है. लेकिन उन्नाव के एक सरकारी अस्पताल की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर आप दहशत से भर उठेंगे. रात का समय था और अस्पताल में एक बल्ब की भी व्यवस्था नहीं थी. डॉक्टर ने टॉर्च की रोशनी में ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जा रहा था. इसी अंधेरे में कई सर्जरी भी हुई.