क्या वक्फ बोर्ड की जमीन को कोई केयरटेकर बेच सकता है. क्या मस्जिदों, मजारों, दरगाहों, कब्रिस्तानों के लिए आवंटित जमीन को काला-सफेद करके उसी मस्जिद, दरगाह, मजार या कब्रिस्तान का केयरटेकर उस जमीन की रजिस्ट्री करा सकता है. आप कहेंगे- बिल्कुल नहीं. लेकिन 'आजतक' के अंडरकवर रिपोर्टर हिजबुल्लाह की रिपोर्ट में आप देखेंगे कि कैसे वक्फ की जमीन का सौदा उसके रखवाले ही कर रहे हैं.