कश्मीर में जब तमाम साजिशें दम तोड़ने लगी हैं तो पाकिस्तान गीदड़ भभकियां देकर अपनी खाल बचाने में लगा है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने आखिरी बुलेट तक कश्मीर पर जंग लड़ने की हास्यास्पद चेतावनी दे दी है. कश्मीर का कांटा पाकिस्तान के सीने में इतना गहरा धंस गया है कि कश्मीर का जिक्र होते ही वो आहें भरने लगता है. ये पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा की चीख है जो भारत को आखिरी गोली तक जंग की खोखली चुनौती है. देखें क्रांतिकारी का ये एपिसोड.