कर्नाटक के सियासी नाटक में आए नए मोड़ आया है. विधायकों की लुका छिपी और रिसॉर्ट की राजनीति के बीच दो निर्दलीय विधायक शंकर और एच नागेश ने समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया है. दोनों ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है. एच नागेश ने ट्वीट किया है कि हमने स्थायी सरकार के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 3 विधायक मुंबई में डेरा डाले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के कुल 10 और जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. जिसके बाद बीजेपी. कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. उधर बीजेपी भी अपने 104 विधायकों को पहरे में रख रही है. ताकि कांग्रेस की तरफ से कोई जोड़ तोड़ ना हो सके. बीजेपी नेता येदियुरप्पा दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
Poaching politics have taken centre stage in Karnataka once again with two independent MLAs piulling out the support from ruling Congress and JDS government in the state. On Tuesday, two MLAs Shankar and H Nagesh have handed over the letter of withdrawing support to the Governor. H Nagesh has tweeted that he will support BJP for the stable government in the state. Speculations are rife that at least ten Congress and three JDS MLAs will resign amid the allegations of horse trading charges in the state. Watch this video for more details.